दीवाली सीजन में दुकानदारों ने ₹ 72 हजार करोड़ का सामान बेचा ।
बिक्री के लिहाज से दीवाली पर इस बार दारोमदार था न केवल सरकार बल्कि कारोबारियों से बड़ी उम्मीदें थीं । कारोबारी के लिए लोकडाउन के नुकसान कि भरपाई करने का सुनहरा मौका था । 2019 के दीवाली सीजन में हुई ₹ 70 हजार करोड़ की बिक्री शुरुआती रिपोर्ट में दावा की गया है कि दीवाली दुकानदारों की उम्मीदों पर खरी उतरी है । व्यापारियों का दावा है कि दीवाली सीजन के दौरान देश भरमे दुकानदारों ने 72 हजार करोड़ का सामान बेचा ।

चीनी सामान की पूरी तरह से बॉयकॉट करने की वजह से ये मुमकिन हो सका है । पिछले साल 70 हजार करोड़ की थी ।जिसमें चीनी समान की हिस्सेदारी 40हजार करोड़ की थी । इस साल को ₹40 हजार करोड़ का नुकसान होना का दावा किया जा रहा है । व्यापारी संगठनों की मुताबिक जिस प्रोडक्ट की इस त्योहार जिसमें जमकर बिक्री हुई है उनमें शामिल है ।
जाने किस सामान की सबसे ज्यादा बिक्री हुई ।
FMCG प्रोडक्ट उपभोक्ता सामान , खिलौने – बिजली के उपकरण , गिफ्ट – मिठाई , जूते , घड़ियां – फर्नीचर इस बार बड़ी संख्या में लोकल कारीगरों मूर्तिकारों , हस्तक्षेप कुम्हारों से बना उत्पादकों बड़ा बाजार मिला है।

भारतीय अर्थव्यवस्था में हो रही उम्मीद से तेज रिकवरी ऑक्सफोर्ड इकोनॉमी ने दावा किया है कि अर्थव्यस्था उम्मीद से ज्यादा तेजी से रिकोवरी हो रही है और आरबीआई व्याजदरो में नर्मी के रूप को छोड़ सकता है । मौजूद चौथी तिमाही ने महंगाई 6 फीसदी से ज्यादा रहेगी। महंगाई दर अक्टूबर में 7.61% के साथ कॉरॉना से पहले के उच्चस्तरय पहोच गई है ।