भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीच आज से एडिलेड में डे – नाइट टेस्ट के साथ ही चार मैच की सीरीज की शुरुआत हो जाएगी . यह भारत का सिर्फ दूसरा पिंक बॉल टेस्ट है .टीम इंडिया ने पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ डे -नाइट टेस्ट कोलकाता में खेला था . वहीं ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार पिंक बॉल टेस्ट खेलेगा . दोनों टीमों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार लगातार तीन टेस्ट जीतने का मौका होगा .पहली बार लगातार तीन टेस्ट सीरीज जीतने का मौका होगा .पहले 2018-19 में भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2-2 से सीरीज जीती थी .जबकि 2016- 17 में भारत ने घरेलू सीरीज 2-1 से जीती थी.
India vs Australia Test match
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का सबसे कठिन है , डे नाइट में दोनों के स्किल ओर टैलेंट की परीक्षा होंगी . ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट रैंकिंग ओर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दोनों में टॉप है . इसलिए उसे फेवरेट माना जा रहा है .दूसरी ओर टीम इंडिया ज्यादा संतुलित दिख रहा है , टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन भी घोषित कर दी है
इलेवन में ओपनर पृथ्वी शो , वेटरन विकेट कीपर साहा ओर सीनियर तेज गेंदबाज उमेश है . पिछले टेस्ट सीरीज में भारत ने साहा की जगह पंत को मौका दिया था .लेकिन इस बार साहा को जगह दी गई है . क्योंकि पिंक बॉल की तुलना में ज्यादा धूमती है ,ओर आपको एक बेहतर विकट कीपर की जरूरत होती है , बल्लेबाजी की जिम्मेदारी पुजारा पर है .कोहली पहले टेस्ट के बाद नहीं होंगे .वहीं मिडिल ऑर्डर को रहाणे ,विहरी मजबूत बनाएंगे .इस बीच अश्विन को पिंक बॉल से खेलने देखना दिलचस्प होगा .