29 मई को मई को पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका अंतिम संस्कार 31 मई को मूसा में किया गया। सिद्धू मूसे वाला के अंतिम दर्शन के लिए उसके परिजन , फैन्स समेत हजारों लोगों की भीड़ उमटी थी। उनकी अंतिम यात्रा उसके फेवरेट ट्रेक्टर पर निकली ।
सिद्दू मुसेवाला का 5911 ट्रेक्टर से क्या है कनेक्शन ।
आपको बता दें कि 5911 ट्रेक्टर उनका फेवरेट था । अंतिम यात्रा के लिए मूसेवाला के इस ट्रेक्टर ट्रोली को फूलों से सजाया गया । ट्रेक्टर के बोनट में सिद्धू की मूछों पर ताव देते हुए बड़ी फोटो लगाई गई थी । सिद्दू मूसेवाला को अपने इन HMT 5911 ट्रेक्टर से इतना लगाव था की उन्होंने इसे खास तरीके से मोडिफाइड भी करवाया गया था ।
आपने इसी ट्रेक्टर पर सिद्दू मुसेवाला के कई फोटो , वीडियो देखे होंगे । वो अक्सर इनके साथ तस्वीरे ओर विडियो सोशल मीडिया पर शेर करते रहते थे , इतना ही नहीं । सिद्दू मुसेवाला कोोअपने ट्रेक्टर से इतना प्यार था के उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम 5911 Record रख दिया