रूस ओर अमेरिका में corona के मामले बढ़ते ही तेल की कीमतों में अच्छी खासी गिरावट आई है ।
- 1. कच्चे तेल की कीमतें 5 महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गई है
- 2. WTI क्रूड 1.63 डॉलर/ बैरल घटा , 34.16 डॉलर/ बैरल हुई कीमत
3. ब्रेंट क्रूड 1.58 डॉलर / बैरल घटा ,36.36 डॉलर/ बैरल हुई कीमत
. बीते 31 दिनों से देश में पेट्रोल / डीजल के दाम स्थिर है । जब की यूरोप और अमेरिका में कोरॉना के मामले में बढ़ोतरी के कारण कच्चे तेल की बढ़ोतरी में कमी देखने को मिली । कुछ देशों में corona की लहर के कारण लॉकलाउन लगाना पड़ा था ।इस के कारण क्रूड ऑयल आउट पुट को कमजोर किया है ।
जब की घरेलू बाजार में 31 दिन से नहीं कटे पेट्रोल डीजल के दाम। उलटा खबर आई थी कि corona काल के घाटे की भरपाई करने सरकार पेट्रोल/डीजल 6 ₹ प्रति लीटर बढ़ा सकती है । हालाकि जानकारों का मानना है कि अभी किसी तरह की बढ़ोतरी होती है तो इसका असर पेट्रोल/ डीजल के रिटेल दमो पर नई रहेगा।यानी ग्राहकों पर इस बढ़ोतरी से जो बोज फेस्टिवल सीजन में पड़ता है ।उसकी आशंका कम है । दाम बढ़ने ग्राहकों की का मूड बिगड़ सकता है । इस के पहले का ट्रेंड देखे ।