जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व विधायक एवं किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामबालक सिंह ने समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में उनके ऊपर लगाये गए आरोप को सिरे से खारिज करते हुए आज कहा कि इस हत्याकांड से उनका कोई लेना देना नहीं है, उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।
सिंह ने अपनी गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को यहां पत्रकारों से कहा कि वह कानून का सम्मान करते हुए स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन से दिल्ली से वापस समस्तीपुर जिले के रोसड़ा कोर्ट में सरेंडर करने आ रहे थे तभी छपरा स्टेशन पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि घटना के दिन वह मौके पर मौजूद नहीं थे, वह एक शादी समारोह में थे, इसके बावजूद उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है।
पूर्व विधायक ने कहा कि उनके ऊपर राजनीति छोड़ देने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी को लेकर साजिश के तहत इस हत्याकांड में उन्हें नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उन्होंने कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है और इंसाफ जरूर मिलेगा।