राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स 2022-23 में ”लार्जेस्ट कलेक्टिव रीडिंग-सिंगलथीम-मल्टीपल वेन्यू” के कीर्तिमान में मध्यप्रदेश का नाम दर्ज होने पर आज यहां उत्कृष्ट योगदान देने वाले छह अधिकारियों का सम्मान किया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्यपाल ने अधिकारियों को प्रशंसा-पत्र और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स की ओर से जारी प्रमाणपत्र की प्रति भेंट की। सम्मानित होने वाले अधिकारियों में उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.सी. गुप्ता, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी, राज्यपाल के तत्कालीन सचिव मनोहर दुबे, राज्यपाल के प्रेस अधिकारी अजय वर्मा और राजभवन के पुस्तकालयाध्यक्ष अमित दीक्षित शामिल हैं। राज्यपाल के तत्कालीन अपर सचिव अभय वर्मा मुख्यालय से बाहर होने के कारण कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि सामाजिक प्रदूषण को रोकने के प्रयास जरूरी हैं। इस दिशा में युवाओं को गांधी जयंती की 150 वीं वर्षगाँठ पर गांधी साहित्य का वाचन कराना समयानुकूल सराहनीय पहल थी। उन्होंने मध्यप्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल दिवंगत लालजी टंडन का स्मरण करते हुए कहा कि उनकी पहल का कीर्तिमान बनने पर उनकी आत्मा को भी संतोष मिला होगा।
विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2019 में गांधी जयंती के 150वें वर्ष के प्रसंग में राज्य के पांच लाख 48 हजार विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी की पुस्तकों ‘हिंद स्वराज’ और ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ के कुछ हिस्से का 25 सितंबर से दो अक्टूबर की अवधि में अनेक स्थानों पर सामूहिक वाचन किया था। तत्कालीन राज्यपाल श्री टंडन की पहल पर हुए इस आयोजन को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स-2022 में दर्ज किया गया है।