भारत की नई टेनिस सनसनी अंकिता रैना ने इतिहास रच दिया है। 28 साल अंकिता रैना ने अपनी रूसी जोड़ीदार कैमिला के साथ मिलकर फाइनल में, फिल्लीप आईलैंड ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट में अन्ना बिलिनकोवा और अनसतेसिया पोटापोवा की रूसी जोड़ी को 2-6,6-4,10-7, से हरा दिया है। साथ ही इन्होंने अपने करियर का पहला WTA खिताब भी अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ अंकिता का दुनिया के टॉप हंड्रेड महिला खिलाड़ियों में शामिल होना पक्का हो गया है।
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के बाद टॉप हंड्रेड में शामिल होने वाली अंकिता भारत में पहली महिला होगी। अंकिता ने अपनी रूसी जोड़ीदार कैमिला के साथ मिलकर 19 फरवरी को फिल्लीप आईलैंड ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब जीता है। भारतीय खिलाड़ी ने इस जीत से अपनी रूसी जोड़ीदार के साथ 8000 डॉलर बांटे और उन्हें 280 रैंकिंग अंक मिले इससे वह अगले सप्ताह जारी होने वाले डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 94 स्थान पर पहुंच जाएगी। अंकिता अभी 115 वे स्थान पर है। वह 6 बार की ग्रहण सेल चैंपियन सानिया मिर्जा के बाद टॉप हंड्रेड में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनेगी।

अंकिता रैना ने कहा कि यह सप्ताह शानदार रहा कैमिला और मैं पहली बार साथ में खेल रहे थे। हमने ड्रॉ से केवल 20 मिनट पहले हस्ताक्षर किए थे, क्योंकि प्रवेश सूची को लेकर काफी भ्रम बना हुआ था। मिला आक्रामक होकर खेलती है और उनके स्ट्रोक भी शानदार है। मैंने उसे केवल आक्रमक बने रहने के लिए कहा और उसने ऐसा किया। पहला डब्ल्यूटीए खिताब और युगल रैंकिंग मे टॉप हंड्रेड में जगह शानदार है। मैं अब एकल के टॉप हंड्रेड में जगह बनाने पर ध्यान दूंगी।
अंकिता को इस जीत के लिए $4000 धनराशि दी गई साथ ही 280 रैंकिंग अंक मिले हैं अंकिता रैना गुजरात की रहने वाली है फिलहाल अंकिता टेनिस के सिंगल में इंडिया की नंबर वन खिलाड़ी हे अंकिता ने आईटीएस महिला सर्किट में 8 सिंगल और 14 युगल खिताब जीते हैं। साथ ही 2016 में दक्षिण एशिया खेलों में भी महिला