घर पर बैठे-बैठे सब्जी मंगानी हो या फिर दाल चावल गेहूं तेल बस एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए सब घर पर आ जाता है बिग बास्केट भी ऐसे ही एक कंपनी है जिसके जरिए घर बैठे बैठे लोग सामान मंगा लेते हैं लेकिन इस बिग बास्केट को अब बोली लग रही है
नमक के सॉफ्टवेयर तक कंपनी के कारोबार करने वाला Tata Group अब ऑनलाइन ग्रॉसरी startup अब BigBasket को खरीदने जा रहा है टाटा समूह ने बिगबास्केट में अपने 68 की हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है और यह सौदा करीब पंचानवे 100 करोड़ का हो सकता है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata समूह एक सुपर एप लॉन्च करने की तैयारी में है जो कि इसके सभी कंजूमर बिजनेस को साथ लाएगा समूह भारत में तेजी से बढ़ते E-Commerce sector मैं ऐमेज़ॉन और रिलायंस जैसी कंपनियों से मुकाबले की तैयारी में है

बैंगलोर आधारित बिग बास्केट वॉलमार्ट लिंग के सामी तो वाली कंपनी फ्लिपकार्ट और ऐमेज़ॉन के फ्रेश से मुकाबला कर रही है कोविड-19 के महामारी दौर में लोग घरों के भीतर रहते हुए ज्यादातर खरीददारी ऑनलाइन ही करना पसंद करते हैं Tata की ओर से हिस्सेदारी खरीद जाने के बाद अलीबाबा समर्थन बिग बास्केट की वैल्यू 13500 करोड रुपये हो सकती है रिपोर्ट के मुताबिक को फाउंडर BigBasket के top management 3 से 4 साल तक बना रहेगा हालांकि टाटा ग्रुप