क्या चांद और मंगल पर पहुंचने का ELON MUSK का सपना सपना ही रह जाएगा। मंगल पर इंसानी बस्ती बनाने का सपना देखने वाले ELON MUSK की कंपनी Space – X Rocket के साथ जो हुआ उसे देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है। दुनिया के सबसे अमीर आदमी और स्पेसएक्स के मालिक ELON MUSK का चांद और मंगल पर जाने के लिए अपना खुद का रॉकेट भेजने की कोशिशों में कब से लगे हैं लेकिन एक बार फिर से उनकी कंपनी स्पेसएक्स के हाथ सफलता मिलते मिलते फिर रह गई।

कंपनी के स्टार शेप एसएन 23:00 रॉकेट ने अमेरिका के टैक्सीस में 30 मार्च की सुबह उड़ान तो भरी लेकिन लैंडिंग से पहले ही वह ब्लास्ट हो गया लेकिन यह पहली दफा नहीं है जब मॉस्क के अरमानों पर पानी फिर गया हो इससे पहले भी उनके दूसरे रॉकेट एसएन 10 के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। हालांकि वो रॉकेट लैंड तो हुआ लेकिन कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हो गया। इस बात की जानकारी खुद एलॉन मुस्क ने ट्विटर पर दी थी।
एसएन 11 को 24 घंटे लेट लॉन्च किया गया था। थोड़ी ही उनके गया और फिर लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई लेकिन इसके 6 मिनट बाद ही इसका ब्रॉडकास्ट कैमरा कट गया Space – X Rocket के लॉन्च कमेंटेटर को इस बात की भनक पहले ही लग गई थी और यही वजह है कि उन्होंने कहा कि एसएन 11 अब लौट नहीं रहा। अब इसकी लैंडिंग का इंतजार ना किया जाए