आईपीएल 2021 में शामिल होगी 9 वीं टीम साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल दाम लगाएंगे । आईपीएल 2021 की जहां 9 वीं टीम की शामिल होने की खबर सामने सा रही हे । चर्चे की माने तो ये टीम साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल खरीद सकते है । आने वाले समय में अहमदाबाद की टीम आईपीएल में 2021 का खिताब अपने नाम करने उतरेगी ।
10 नवम्बर को आईपीएल सीजन 13 का समापन हो गया । आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने अपने नाम आईपीएल 2050 का खिताब अपने नाम किया । इस साल कारोना के बावजूद BCCI ने सफलता पूर्वक आईपीएल का आयोजन करवाया भले ही आईपीएल मुनाफा नहीं हुआ लेकिन क्रिकेट फैंस के चहेरे पर जरूर मुस्कान आ गई होंगी । BCCI ने अगले साल आईपीएल को अच्छे से बनाने की तैयारी कर रही है । आईपीएल सीजन 8 नई पर 9 टीमों को देख सकते है ।

बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने पहले ही इस बात को साफ कर चुके है अगले सीजन मार्च ओर अप्रैल में आईपीएल खेला जाएगा । आईपीएल के अगले सीजन में बेहद कम समय बचा है । अगले सीजन जनवरी – फरवरी पहले मेगा ऑप्शन हो जाएगा ओर खिलाड़ियों कि बड़ी नीलामी होंगी । क्योंकि BCCI ने 9 टीम बनाने का अब मन बनाया है। आईपीएल सीजन की नई टीम को साउथ सुपरस्टार मोहनलाल खरीदेंगे ।
कहा जा रहा है कि ये नई टीम गुजरात के अहमदाबाद की हो सकती है । इसे पहले 2016- 17 में गुजरात की टीम आईपीएल में दो साल खेल चुकी है । लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी करके के बाद गुजरात लायन्स कि टीम से अधिकार लेे लिया गया । सिर्फ दो साल के लिए बीसीसीआई ने गुजरात लायन्स के साथ डील की थी।
इन दिनों सालो में राजस्थान रॉयल्स पर प्रतिबंध के चलते पुणे से भी टीम खिलाई गई थी । अगर अहमदाबाद कि टीम शामिल होती हे तो मोढ़ेरा स्टेडियम टीम का होम ग्राउंड हो सकता है ।