पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों में सियासत काफी गर्म होती नजर आ रही है ऐसे में आए दिन उठने वाली अटकले माहौल को और गर्म आ रही है
पश्चिम बंगाल चुनाव पर कई तरह की अटकले लगाई जा रही है इसमें से एक रही की क्या मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो रहे हैं
मिथुन चक्रवर्ती राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने राज्यसभा भेजा था वह अप्रैल 2014 से अक्टूबर 2016 तक सदस्य रहे थे हालांकि इन सबसे पहले मिथुन कुछ और ही थे

मिथुन चक्रवर्ती का जीवन
कोलकाता में मिथुन चक्रवर्ती का जन्म हुआ था फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती एक नक्सली थे हादसे में बाइक की मौत के बाद वह अपने परिवार में वापस लौटे थे परिवार के लिए नक्सली आंदोलन से खुद को किया अलग किया था

हालांकि ऐसा करने से नक्सली से उनके जीवन को खतरा भी हो सकता था क्योंकि नक्सलवाद को वन वे रोड माना जाता है यह उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण मोड़ साबित रहा था
फिल्म इंडस्ट्री में मिथुन का सफर
म्गीया से की फिल्म सफर की शुरुआत उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी इसके बाद मेरा रक्षक सुरक्षा तराना हम पांच डिस्को डांसर में काम किया था
फिर वीर गोलमाल 3 किक जैसी फिल्मों में हाल फिलहाल में मिथुन नजर आए थे साल 2007 में आई फिल्म आजा नचले लिए दर्शन जरीवाला की आवाज डब की थी.
बंगाल में मिथुन चक्रवर्ती की एक अच्छी पकड़ रही थी पहले नक्सली फिर फिल्म इंडस्ट्री
- રાજસ્થાનની યુવતી કુંવારા યુવકની તલાશમાં જ રહે છે ,દર 10 દિવસે નવો માંડવો અને નવો વરરાજા
- એક ખૂબ જ આશ્ચર્ય પમાડતો કિસ્સો , “ચાર વર્ષના બાળકને કરડ્યા બાદ સાપે તડપી તડપીને દમ તોડ્યો”
- સર્જરીએ સાઉથ હીરોઈનનો ચહેરો બગાડ્યો, આવી હાલતમાં તમે જોઈને હેરાન રહી જશો ?
- ઉદ્ધવ સરકાર અને શિવસેના બન્ને સંકટમાં :- CM હાઉસમાંથી પરિવાર સહિત નીકળ્યાં ઉદ્ધવ, ઘરનો સામાન પણ કાઢ્યો
- દરબારો અને ઠાકોરોની અવગણના વિધાનસભાની ચૂંટણીમાં રાજકીય પક્ષોને ભારે પડશે :- રાજ શેખાવત