72 घंटे के अंदर श्रीनगर में दूसरा आतंकी हमला। श्रीनगर के बारजुलला इलाके में आतंकियों ने पुलिस की टीम पर हमला किया। उस हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। कश्मीरी लिबास पहने एक आदमी आता है। और लिबास के अंदर से हथियार निकालते ही अंधाधुंध फायरिंग करने लगता है। आसपास बैठे लोग कुछ समझ पाते इससे पहले हे गोलियों की बौछार होने लगती है। जवान पर कायराना हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गया।
श्रीनगर में आतंकी हमले में पोलिस के 2 जवान शहीद हो गए। आतंकी ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में 2 पुलिस वालों को गोली लगी। जिन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका। आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलो ने इलाके की घेराबंदी कर दी है तलाशी अभियान जारी है। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ने ली है। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।
इस हमले में दो पुलिसकर्मी