टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने खुलासा किया कि अंगूठे में फैक्चर के बावजूद वह सिडनी टेस्ट में 10 – 15 ओवर की बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थी बातचीत में जडेजा ने कहा कि इसके लिए वह मानसिक रूप से भी तैयार थे और दर्द निवारक इंजेक्शन भी ले लिया था
भारतीय टीम के घायल शेरों में से एक रहे रविंद्र जडेजा Sydney test मैं उनको चोट लगी थी बाद में पता चला था कि उनको थम वह है जो काफी ज्यादा गंभीर फैक्चर हुआ है उनको लेकिन इसके बावजूद वह दूसरी पारी में तैयार थे मैदान में उतरने के लिए पेन किलर का इंजेक्शन लेकर इस सब का खुलासा किया रविंद्र जडेजा ने खुद
रविंद्र जडेजा ने कहा कि सेकंड इनिंग में फैक्चर के बावजूद बैटिंग करने के लिए तैयार होने की वजह यही थी कि मैनेजमेंट से मेरी बात हुई उन्होंने बोला कि अगर जरूरत है ऐसी पड़ेगी की टीम यहां से सरवाइव करनी पड़ेगी और हम जीत सकते हैं ऐसी सिचुएशन में हम आएंगे तो तू ही तू बैटिंग करने जाएगा तो मैं तैयार था जैसे ही मैच आगे चलता गया पंत और पुजारा की अच्छी पार्टनरशिप रही तो लगा हम जीत सकते हैं मगर पंथ के आउट होने के बाद स्थिति बदल गई हो और हम draw के लिए खेलना पड़ेगा
तो मैं पेड़ पहन कर तैयार था इंजेक्शन ले लिया था और यही मैंने सोच रहा था कि दस पंद्रह ओवर खेलना होगा तो चोट के साथ कौन से शार्ट खेल सकता हूं मुझे पता था कि मेरे हाथ में फैक्चर है तो हमें कैलकुलेट कर रहा था फास्ट बॉलर कहा बोल डालेंगे