whats app ने जोड़े ऐसे – ऐसे फ्यूचर की दूसरे मैसेजिंग ऐप्स भूल जाएंगे ।
Whats app payment features
सबसे पहले व्हाट्स ऐप payment फीचर लास्ट 2 साल से टेस्ट हो रहा था । फाइनल 2020 में इसको लॉन्च कर दिया गया । हालाकि उसकी अनाउसमेंट कम्पनी ने 6नवम्बर को कर दी थी । ये फीचर दिसंबर में ही लॉन्च हुआ है। व्हाट्स ऐप payment से ICIC Bank , State Bank of India , Axis Bank इस के अलावा jio payment Bank के थ्रू payment कर सकते है ।
Always Mute
Always mute फ्यूचर का इस्तेमाल आप अपनी व्हाट्स ऐप की चेट या फिर ग्रुप को हमेशा के लिए mute कर सकते हो ।यानी आप उसकी नोटिफिकेशन आपके पास कभी भी नई आएगी । ओर यह फीचर जो है ये अभी हाल में लॉन्च किया गया है।इसके पहले आप किसी भी व्हाट्स ऐप चेट को या फिर ग्रुप को maximum एक साथ के लिए mute कर सकते थे।
Disapering message
व्हाट्स ऐप snap chat जैसे फीचर को लॉन्च किया है । आपकी chat सात दिन के अंदर – अंदर खुद ब खुद डिलीट हो जाएगी । यानी आप किसी से चेट करते है तो आपकी चेट पर disapering message on किया हुआ है तो आपकी चेट वो डिलीट करने की जरूरत नई पड़ने वाली । सात दिन के बाद खुद बी खुद डिलीट हो जाएगी।
Advance search mode
whats app search पर आप कुछ भी सर्च करना चाहिए तो आप सर्च कर सकते हो । Example आप अपनी चेट व्हाट्स ऐप चेट पर कोई फोटो सर्च करना चाहते है वी डायरेक्ट खुल जाएगा ।
custumize wallpaper
इस फीचर से आप किसी भी चेट के उपर अपनी पसंद का अलग अलग custumize wallpaper लगा सकते हो ।वी भी अपनी गैलरी के कोई भी फोटो को लगा सकते है।