भिण्ड मध्यप्रदेश के भिंड जिले में उत्तर प्रदेश से लगने वाली सीमा में चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने सवा तीन लाख की नकदी और लाखों की चांदी पकड़ा। पकड़ी गई नकदी और चांदी के बारे में सटीक जानकारी न देने पर प्रकरण बना बनाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसटी टीम प्रभारी मनोज राय तथा ऊमरी टीआई रविन्द्र शर्मा द्वारा बॉर्डर नाकाबंदी कर चेकिंग करते हुए एक कार की जांच की गयी तो उसमें 2 लाख 70 हजार रुपए तथा एक पिकअप वाहन से 56 हजार 950 रुपए जब्त किया गया। इसको लेकर जब वाहन चालकों से पूछताछ की गई तो वह पैसे कहा से लेकर आए इसकी सटीक जानकारी नही दे सके। इस आधार पर टीम के सदस्यों ने उक्त पैसों को जब्त करते हुए प्रकरण दर्ज किया।
इधर, दबोह थाना क्षेत्र के धौरका में उत्तर प्रदेश सीमा से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक दुपहिया वाहन समथर रोड से नाका पर तैनात एसएसटी टीम प्रभारी डॉ कुलदीप और थाना प्रभारी परमानंद शर्मा की टीम ने उक्त वाहन चालक को रोका और उसके पास से एक पिठ्ठू बैग जब्त किया। उक्त बैग को खोल कर जब चेक किया गया तो उसमें 9.758 किलो चांदी मिली। पकडी गई चांदी की कीमत लगभग 17 लाख रूपए बताई जा रही है। पूछताछ में बाइक चालक युवक ने अपना नाम रविकांत सोनी निवासी महावीरपुरा थाना मौठ जिला झांसी उत्तरप्रदेश बताया। उक्त चांदी के संबंध में रविकांत कोई सटीक जानकारी नही दे पाया तो एसएसटी टीम ने चांदी को जब्त करते हुए प्रकरण बना कर उसे मालखाना में जमा कराया।