कविन क्विंटल और मोहसिन परमबम की भारतीय जोड़ी ने एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप (एआरआरसी) एपी 250 क्लास की दूसरी रेस में शीर्ष 13 में रहकर महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिये हैं।
चैंग अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर रविवार को आयोजित रेस में कविन ने 11वें स्थान पर रहकर पांच अंक अर्जित किये, जबकि मोहसिन ने 13वें स्थान पर रहकर तीन अंक हासिल किये।
कविन ने ग्रिड पर 17वीं पोजीशन से जोरदार शुरुआत की और पहले ही लैप में एक पोजीशन ऊपर चढ़ गये। उन्होंने धीरे-धीरे अपनी गति बढ़ाई और सातवें लैप के अंत तक 12वें स्थान पर पहुंच गये। आठवें और नौंवे लैप में वह एक पायदान पिछड़े लेकिन अंतिम लैप में कविन ने अपनी गति बढ़ा दी और निकटतम जापानी राइडर चिहिरो इशी को पछाड़कर 12वें स्थान पर रेस पूरी की। एक राइडर के बाहर के कारण कविन ने 11वां स्थान अर्जित करते हुए 5 अंक जोड़े। राउंड एक के अंत तक कविन कुल छह अंक अर्जित कर चुके हैं।
कविन का साथ देते हुए मोहसिन ने 22 राइडर्स के ग्रिड पर 21वें स्थान से शुरुआत की और तीसरे लैप के अंत तक पांच राइडर्स को पीछे छोड़ दिया। लैप पांच में, इंडोनेशियाई राइडर वेदा इगा प्रा तमा ने उन्हें वापस 17वें स्थान पर धकेल दिया। मोहसिन ने अपना धैर्य बनाये रखा और अंततः चेकर्ड लाइन को पार करने वाले 14वें खिलाड़ी बन गये। एक राइडर के अयोग्य घोषित होने के बाद उन्होंने 13वां स्थान हासिल किया।
थाई राउंड की समाप्ति के साथ होण्डा की एकल भारतीय टीम ने एपी250 सीसी वर्ग में कुल नौ अंक अर्जित किये।
स्टीवन चेउंग को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस संचार निदेशक नियुक्त किया
न्यूयॉर्क अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मीडिया सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता रहे स्टीवन चेउंग को व्हाइट हाउस का संचार प्रमुख नियुक्त किया है। ट्रंप ने घोषणा की…