सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को राज्य सभा की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखे जाने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने नियम 267 के तहत दी गयीं नोटिस का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके तहत सात श्रेणियों में 11 नोटिस दी गयी हैं। इसके बाद भाजपा के सदस्य अपनी सीट के पास खड़े होकर शोरगुल करना शुरू कर दिया। इसके बाद कांग्रेस के सदस्यों ने भी अपनी सीट के पास खड़े होकर हंगामा शुरू कर दिया।
इसी दौरान सभापति ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
गौरतलब है के बजट सत्र के दूसरे चरण की सोमवार को शुरुआत के बाद से ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिये गये वक्तव्य को लेकर सत्ता पक्ष के सदस्य उनसे माफी की मांग करते हुए हंगामा कर रहे हैं और विपक्षी सदस्य अडानी समूह पर अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मद्देनजर पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं जिससे लगातार दो दिनों तक सदन में कोई कामकाज नहीं हो सका है।