भोपाल, राज्यसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अशोक सिंह ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और वरिष्ठ विधायक अजय सिंह, रामनिवास रावत सहित कांग्रेस के कई नेता उपस्थित रहे। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की आज अंतिम तिथि है। कल नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
प्रत्याशियों की ओर से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी रखी गयी है। आवश्यक हुआ तो मतदान 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से अपरान्ह चार बजे तक कराया जाएगा और मतगणना भी उसी दिन शाम को होगी।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा& सीतापुर&हनुमना सिंचाई परियोजना से किसानों की तकदीर और खेती की तस्वीर बदल जाएगी
भोपाल उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना से मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिले के किसानों की तकदीर और खेती की तस्वीर बदल जाएगी। इस परियोजना…