उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द यादव ने कहा है कि जौनपुर स्थित इन्दिरा गांधी स्टेडियम में एक बहुद्देशीय हाल बनाया जायेगा।
यादव ने सोमवार को बताया कि जौनपुर जिले में खेल के विकास के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम में बहुउद्देशीय हाल बनाया जाना है। खिलाड़ियों की ओर से लंबे समय से बहुउद्देशीय हाल की मांग की जा रही थी। इसके लिए खेलो इण्डिया योजना के तहत जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के कार्यकाल में दो बार खेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया था। विशेष प्रयास के बाद 10 करोड़ की परियोजना को खेल मंत्रालय से स्वीकृत मिल गयी है।
उन्होंने कहा कि बजट प्राप्त होते ही एक माह के अन्दर ही काम शुरू करा दिया जाएगा। इसमें एक छत के नीचे खिलाड़ी कई खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसमें इनडोर स्टेडियम के सारे खेल जैसे-बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती, तलवार, बास्केटबाल, टेनिस आदि हो सकते हैं। इससे इनडोर के खेलों के लिए खिलाड़ियों को अभ्यास करने का बेहतर स्थान मिलेगा।
राज्यमंत्री ने कहा कि यह हाल पूरी तरह से आधुनिक व स्मार्ट तरीके से बनाया जाएगा और खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होंगी। इसमें खिलाड़ियों का कौशल निखारने का काम किया जाएगा। इससे जिले ही नहीं पूर्वांचल के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।