मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के आठ नए मरीज मिलने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी, जिनका इलाज किया जा रहा है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 333 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें आठ मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी है। भोपाल में तीन तथा इंदौर में पांच नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, दो मरीजों के संक्रमण मुक्त होने जाने के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 27 तक पहुंच गयी है।
इसके अलावा संक्रमण दर 2़ 4 प्रतिशत दर्ज की गयी। प्रदेश में अब तक कोरोना के 10 लाख 54 हजार 978 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 10 लाख 44 हजार 174 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए तथा 10 हजार 777 मरीजों की अब तक इस बीमारी से जान नहीं बचायी जा सकी है।