रेत खनिज का अवैध परिवहन करने पर किये गये वाहन जब्त
नर्मदापुरम/ जिले में रेत खनिज का अवैध परिवहन करने पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया कि उक्त विभागों द्वारा संयुक्त रूप से रेत एवं अन्य गौण खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध सख्त कार्यवाही निरन्तर की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार 5 अप्रैल को ग्राम बरण्डुआ में 1 ट्रेक्टर ट्राली, ग्राम रायपुर में 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम की अभिरक्षा में रखवाई गई। इसके पूर्व 4 अप्रैल को ग्राम पाहनवर्री में 2 ट्रेक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर पुलिस थाना इटारसी की अभिरक्षा में रखा गया तथा 3 अप्रैल को ग्राम बांद्राभान से 3 ट्रेक्टर ट्राली को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जप्त कर थाना देहात की अभिरक्षा में रखा गया। जिला खनिज अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त जप्त ट्रेक्टर ट्रालियों के मालिकों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम 20222 के तहत कार्यवाही की जा रही है|