राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ को अलग से जिला बनाए जाने की मांग को लेकर चल रहे जन आंदोलन का सिख समाज के लोगों ने भी समर्थन किया है।
सूरतगढ़ के महाराणा प्रताप चौक में रात दिन लगातार चल रहे धरना स्थल पर हरबंसकौर, हरविंदरसिंह फौजी, गगनसिंह, त्रिलोकसिंह कलसी, तारासिंह, पुरुषोत्तम सेन, राजूसिंह, खालसा, लवली कलसी, सुरजीतसिंह, हरनेकसिंह पटवारी,रिपुदमन समरा, सुखदीपसिंह, सुखवंतसिंह चावला भूपेंद्रसिंह,गुरचरणसिंह थिंथ, गुरदीपसिंह भुई, मनिंदरसिंह, गुरप्रीतसिंह,कालासिंह तथा महेंद्र सिंह आदि बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग पहुंचे।
हरबंसकौर ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी दृष्टि से परिपूर्ण और योग्य सूरतगढ़ को जिला बनाने में अनदेखी की है। इससे सिख समाज के लोगों में भी भारी आक्रोश है।उन्होंने मांग की है कि सूरतगढ़ को जल्द से जल्द जिला बनाया जाए।
सबसे अमीर टॉप 5 राज्य में टॉप पर महाराष्ट्र है, जो देश की जीडीपी में 13.30 फीसदी का योगदान दे रहा है
नई दिल्ली केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल की शुरुआत में कहा था कि 2027-28 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने कहा था कि…