प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने स्वदेशी हथियारों को जवानों के लिए अधिक उपयुक्त बनाने के लिए विनिर्माण में गुणवत्ता जरूरतों तथा डिजायन के स्तर पर ह्यूमन फैक्टर इंजीनयरिंग का समावेश किये जाने पर जोर दिया है।
जनरल चौहान ने बुधवार को यहां सैन्य प्लेटफार्म में ह्यूमन फैक्टर इंजीनयरिंग विषय पर दो दिन की कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। इस कार्यशाला का आयोजन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक प्रयोगशाला ने किया है।
उन्होंने कहा कि लंबा चलने वाली लड़ाइयों तथा छोटे अभियानों को ध्यान में रखते हुए ह्यूमन फैक्टर इंजीनयरिंग के पहलू पर अमल के लिए तालमेल का रूख अपनाये जाने की जरूरत है।
डीआरडीओ के अध्यक्ष डा़ समीर वी कामत ने ह्यूमन फैक्टर इंजीनयरिंग के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।