प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से कोयम्बटूर के बीच शुरू की गयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ,मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ,सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन और कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। यह तमिलनाडु में शुरू की गयी पहली वंदे भारत ट्रेन है।
श्री मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले स्टेशन परिसर में उपस्थित विद्यार्थियों से बात की। वे विद्यार्थी उनके स्वागत के लिए वहां उपस्थित हुए थे। प्रधानमंत्री ने स्टेशन पर उपस्थित जनसमुदाय का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
चेन्नई और दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कोयम्बटूर के बीच शुरु की गयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोनों शहरों की दूरी पांच घंटा 50 मिनट में तय करेगी, जो इस मार्ग पर शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा लिए जाने वाले यात्रा समय से सवा घंटा कम है। भारत में ही विकसित वंदे भारत ट्रेन में आठ वातानुकूलित कोच हैं। यह इस मार्ग पर बुधवार को छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह के छह दिन चलेगी।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि रेलवे के चेन्नई-कोयम्बटूर खंड पर चलने वाली यह सबसे तेज गति वाली ट्रेन होगी।
वंदे भारत श्रृखंला की यह शुरू की गयी 13वीं ट्रेन है। इस ट्रेन के चल जाने से चेन्नई-कोयम्बटूर के बीच यात्रा करने वालों का करीब एक घंटा 15 मिनट बच सकेगा। यह ट्रेन सलेम जंक्शन, इरोड जंक्शन और तिरुपुर में रुकेगी।
गौरतलब है कि श्री मोदी ने आज ही सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच चलने वाली तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने आज दिन में तेलंगाना में सिकंदराबाद से आन्ध्र प्रदेश में तिरुपति के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।