इत्तेहाद ए मिल्लत कॉन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने शनिवार को कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले मुल्क का एक और बंटवारा चाहते हैं, इसके खिलाफ वह तिरंगा यात्रा निकालेंगे।
रज़ा ने पत्रकारों से कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग करना असंवैधानिक है। इसके खिलाफ राष्ट्रपति से मुलाकात कर मांग की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ हुकूमत हिंद को मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। मांग के विरोध में 15 मार्च को यात्रा शुरू कर 20 मार्च को राष्ट्रपति से मांग रखी जायेगी। जिस तरह खालिस्तान की मांग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होती है उसी तरह हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए। हमें अंदेशा है कि ऐसा होने पर मुस्लिम राष्ट्र की मांग भी होने लगेगी।
उन्होने कहा कि बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के लोग अपने ही लोगों का नुकसान कर रहे हैं। ऐसे कई मुद्दों को लेकर यात्रा निकालकर राष्ट्रपति से मिलेंगे। बरेली से राष्ट्रपति भवन तक तिरंगा यात्रा में काफी लोग होंगे और राष्ट्रपति से 15 लोगों का पैनल मिलेगा और मांग पत्र देंगे। हुकूमत बीएचपी और बजरंग दल जैसी टीमें बनाकर खुली बेइमानी कर रही है।