मुरैना, केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने आज कहा कि सभी बूथ कार्यकर्ता सभी मतदाताओं से संपर्क करें, उनकी बात सुनें और अपनी बात भी उससे कहें एवं और उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिये प्रेरित करें।
तोमर ने यह बात दिमनी में जनसभा एवं पोरसा और अंबाह में रोड शो को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में उन्हें बताएं। यदि हम अपनी बात समझाने में सफल हो गये तो निश्चित तौर पर हम रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता मतदाता को बूथ तक लेकर आये। मजबूती के साथ सभी को काम करना होगा। भाजपा की प्रचंड विजय तय है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को बताएं। मुरैना, पोरसा, अंबाह और दिमनी क्षेत्र में उनके प्रयास और भाजपा सरकार के सहयोग से मेडिकल कॉलेज, हॉर्टीकल्चर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, पिनाहट पुल आदि तमाम योजनाएं भाजपा के शासनकाल में ही संपन्न हुई है। आगे जो योजनाएं रह गई हैं तो उन्हें पूरा करने के लिये एक जुट होकर काम करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 प्रतिशत वोट का जो लक्ष्य दिया है, उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर कार्यकर्ता को बूथ पर मजबूती के साथ काम करना है।
तोमर ने कहा कि पार्टी के लिए एक-एक मतदाता महत्वपूर्ण है, इसलिए अपने बूथ के एक-एक मतदाता की सूची को साथ लेकर उनसे संपर्क करें और आने वाली 17 तारीख को वोट करने के लिये बूथ तक पहुंचाए। उन्होंने मतदाताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपके क्षेत्र से वे सांसद हैं, क्षेत्र बड़ा होने के कारण वे हर गांव, घर में नहीं पहुंच पाए, लेकिन जब भी निकलता थे तो महीने में दो चक्कर दिमनी के लग ही जाते थे। भले ही वे हर घर में नहीं पहुंच पाए, हर व्यक्ति से नहीं मिल पाए, लेकिन क्षेत्र के विकास में उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोडी है। वे अब विधायक बने तो प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आपको विधायक समझे।
जनसभा से पूर्व केन्द्रीय मंत्री तोमर ने पोरसा के बैराड और अंबाह में रोड शो किया। रोड शो के दौरान तोमर के साथ अंबाह से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव और फिल्म अभिनेता कॉमेडियन जॉनी लीवर ने तोमर के साथ रथ पर एवं उनके सैकड़ों समर्थकों ने बाईक्स पर सवार होकर रैली निकालते हुए शहर में रोड शो किया।