मुरैना, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 17 नवंबर को मुरैना जिले में होने वाले मतदान के दौरान चुनावी हिंसा को रोकने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने पहली बार प्रत्येक थाने को बुलडोजर उपलब्ध कराया है, यह बुलडोजर मतदान में व्यवधान करने वाले तत्वों के घरों पर चलेगा।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने बताया कि विधानसभा के पूर्व चुनावों में मतदान के दौरान हिंसा और व्यवधान पैदा करने वाले तत्वों की पुलिस ने पहचान कर उनके घरों पर नोटिस चस्पा किये गये हैं कि इस बार मतदान में व्यवधान उतपन्न किया तो उनके अवैध बने मकानों को बुलडोजर से जमींदोज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक और निष्पक्ष कराने और चुनावी हिंसा रोकने के लिए मतदान केंद्रों और क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और पहली बार जिले के प्रत्येक थाने को बुलडोजर उपलब्ध कराया गया है जिससे मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने वाले उपद्रवियों के मकानों को उसकी मदद से तत्काल जमीदोज किया जा सके।