रायबरेली उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के ऊंचाहार में स्थित नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) की बन्द तीनो इकाइयों में फिर से बिजली उत्पादन शुरू हो गया है जिसके उपरांत चार राज्यों को फिर से बिजली मिलनी शुरू हो गयी है।
एनटीपीसी की प्रवक्ता कोमल शर्मा ने गुरुवार को बताया कि पिछले दिनों उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर (एनआरएलडीसी) के निर्देश पर ऊंचाहार परियोजना की यूनिट नं 1,2 व 5 को ग्रिड में डिमांड कम होने के कारण रिज़र्व शट डाउन में बंद किया गया था।
एनआरएलडीसी के निर्देश मिलते ही विद्युत इकाईयों से फिर से उत्पादन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 210-210 मेगावाट की तीन इकाईयाें से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब को वितरण किया जाता है। पुनः बिजली का उत्पादन शुरू होने से 630 मेगावाट बिजली उत्पादित होगी। ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है।