भोपाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि राज्य लोकतांत्रिक मूल्यों को हमेशा से बढ़ाने में अग्रणी रहा है और कल होने वाले मतदान में प्रदेश के पुरूष, माता, बहनें पूर्ण मनोयोग से मतदान के लिये आगे आयेंगी और कीर्तिमान बनाकर प्रदेश के गौरव में चार चांद लगायेगी।
शर्मा ने कल हो रहे मतदान में स्वतंत्रतापूर्वक, निर्भीकता के साथ मतदान करने की प्रदेश के मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहली बार बड़ी संख्या में नव मतदाता मतदान करेंगे। मतदान लोकतंत्र का उत्सव है, यह हमें लोकतंत्र के संवर्धन और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक होने का अवसर देता है।
शर्मा ने कहा कि लोग डबल इंजन की सरकार के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा को मतदान दें। मतदान सभी का संवैधानिक अधिकार और लोकतंत्र के प्रति दायित्व है।