नयी दिल्ली 11 दिसंबर (वार्ता) राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को सदन में कहा कि उनके हृदय में केवल उनकी धर्मपत्नी डॉ सुदेश धनखड़ रहती हैं और वहां उनके अतिरिक्त किसी अन्य के लिए कोई जगह नहीं है।
श्री धनखड़ ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरु करने के बाद उपसभापति का पैनल पुनर्गठित करने की घोषणा की। नामों की सूची घोषित करते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार गुप्ता के नाम के स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के सुशील कुमार मोदी का नाम बोल दिया, लेकिन सभापति ने सहायक स्टाफ के ध्यान दिलाने पर इस भूल को तुरंत सुधार दिया।
इस पर विपक्ष के एक सदस्य ने कहा, ‘‘जो दिल में होता है वहीं मुंह से निकल आता है।” इस पर सदन में ठहाका गूंज गया।
इसी बीच श्री धनखड़ ने कहा कि शेक्सपीयर ने कहा कि नाम में क्या रखा है, लेकिन नाम में बहुत कुछ रखा है। हमारे महासचिव का नाम भी “मोदी’’ है। उन्होंने कहा, “उनके दिल में केवल सुदेश धनखड़ हैं और उन्होंने पूरा स्थान घेर रखा है और उनके अलावा किसी के लिए कोई जगह नहीं है। ”
उप-सभापति के नये पैनल में भारतीय जनता पार्टी की कांता कर्दम, सरोज पांडे, प्रियंका चतुर्वेदी, सी एम रमेश, कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह, द्रमुक के तिरुचि शिवा और आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार गुप्ता को शामिल किया गया है। श्री धनखड़ ने कहा कि नया पेैनल आज ही प्रभावी हो गया है।