उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में 9 माह के भीतर 14 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद करके 705 मुकदमा दर्ज किया गया है।
आबकारी विभाग के सूत्रों ने गुरूवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्व अप्रैल से नवंबर तक अभियान चलाया गया जिसमें 140 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लगभग 14 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं तथा 7 सौ 5 मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बरामद अवैध शराब को नष्ट कर दिया गया है।
वर्तमान समय मे 8 कारोबारी जेल में बंद है इसमें से जो बड़े कारोबारी हैं उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक के तहत कार्यवाही करके इनके द्वारा अवैध शराब से अर्जित किये गये धन का जब्ती करण किया जायेगा। अवैध शराब की ब्रिकी पर रोक लगाने के लिए निरन्तर छापे मारी जारी है।