मनेन्द्रगढ़
जिला एम,सी बी कार्यकारी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश,कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ,प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जैन ,प्रदेश मंत्री शंकर बजाज के मनेन्द्रगढ़ पहुंचने पर चेंबर के जिला इकाई के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा प्रदेश से आए अतिथियों का भव्य स्वागत किया इस अवसर होटल हसदेव इन में चेंबर पदाधिकारी के साथ बैठक की गई,रायपुर से आए अतिथियों ने जिला एमसीबी मनेन्द्रगढ़ व्यापारियों की समस्याओं ध्यान पूर्वक सुना और उसे हल करने की बात की,।
जग्गी नें बताया कि पिछले माह प्रदेश में जीएसटी आर 1 के लेट फीस के संबंध में व्यापारियों को नोटिस दिया गया , इसकी जानकारी मनेंद्रगढ़ से जिला अध्यक्ष आनंद अग्रवाल मनीष अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मेमन मनोज अग्रवाल रघुनाथ पोद्दार द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी को दिए पत्र से हमें जानकारी हुई कि ऐसे नोटिस स्टेट जीएसटी के द्वारा केवल छत्तीसगढ़ में दिए गए हैं.। हमने इसमें लगातार अधिकारियों से और मंत्री महोदय से संपर्क करके रोक लगवाई।
इसी प्रकार लोकल ट्रांसपोर्ट में ई वे बिल की छूट समाप्त होने से व्यापारियों में बहुत अचमंजश और भय व्याप्त था, चेम्बर द्वारा फिलहाल कार्रवाई को स्थगित कराया हैं । जीएसटी के क्षेत्र 16(4) के तहत विलंब से रिटर्न भरने वाले व्यापारियों को इनपुट की पात्रता नहीं दी जा रही थी जिससे कई व्यापारियों के ऊपर लाखों और करोड़ तक के टैक्स के बकाया निकल गए। लगभग 400 कि संख्या में पुरे देश में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में इसके संबंध में मामले पेंडिंग थे। हमने पिछले जीएसटी काउंसिल के मीटिंग में इस मुद्दे को रखवा कर इसकी पात्रता दिलवाकर समाधान दिलवाया इसी तरह हमारी टीम अमर परवानी के नेतृत्व में आगे भी प्व्यापारियों के विकास एवं सहायता के लिए लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते रहेगी इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स जिला इकाई के जिला अध्यक्ष आनंद अग्रवाल चेयरमेंन मनोज अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मेमन रघुनाथ पोद्दार जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष जयचंद बोथरा, राजेश मंगतानी, लोकेश्वर गुप्ता, रियाज़ अंसारी, शैलेश जैन, अरुण अग्रवाल, फहीम खान अजय जायसवाल राजेश वैश्य अरुण अग्रवाल पवन चोपड़ा,रिंकेश खन्ना जयंती लाल यादव मनीष शिहोरे, मीनू अग्रवाल, योगेश ताम्रकार, लाला भाई, संजय अग्रवाल नरोत्तम शर्मा, केजरीवाल दीपक थारवारानी अशोक गुप्ता आशीष अग्रवाल और काफी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।