मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आज राजधानी भोपाल से सटे राजगढ़ जिले के जिला अस्पताल में सोनोग्राफी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर ने यह मामला उठाते हुए कहा कि राजगढ़ जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से प्रसूताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला मुख्यालय में इसके चलते कई बार सड़क पर या दूसरे वाहनों में प्रसव की स्थितियां बन जाती हैं। जिले के एक अन्य विधायक और पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने भी उनका समर्थन किया।
लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि निजी चिकित्सक अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा देते हैं। प्रश्नकर्ता विधायक इस पर संतुष्ट नहीं हुए और कहा कि निजी चिकित्सक अस्पताल में उपलब्ध नहीं होता।
इस पर अध्यक्ष श्री गौतम ने मंत्री को निर्देश दिए कि प्रसूताओं की सुविधाओं के मद्देनजर ये सुनिश्चित किया जाए कि जिस निजी चिकित्सक की अस्पताल में ड्यूटी लगी है, वो वहां उपस्थित रहे। इसी सवाल के उत्तर में मंत्री ने बताया कि सरकार ने विभिन्न विभागों के चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए लोक सेवा आयोग को मांग पत्र भेजा है, वहां से परीक्षाएं होने पर प्रदेश भर में चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी।
प्रश्नकाल में ही एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में मंत्री डॉ चौधरी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों को पीपीपी मॉडल पर निजी हाथों में देने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा सकता है।