उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस ने पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खां के करीबी और गैंगस्टर के चार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गैंगस्टर के आरोपियों में पूर्व चेयरमैन समेत पांच लोग शामिल हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है, वहीं पूर्व चेयरमैन के जेल में बंद होने के चलते रिमांड मे लेने की तैयारी है।
नगर पालिका परिषद सदर की ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस में दबाने के मामले के आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इससे पहले पुलिस इन आरोपियों पर कई मामलों के चलते गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है।
नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अजहर अहमद खान समेत अनवार, सालिम, तालिब और नोएडा निवासी प्रदीप कुमार पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई पुलिस ने की थी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान के बिजनौर की जेल में बंद होने के कारण पुलिस ने उनके रिमांड की तैयारी की है। साथ ही जमानत पर रिहा होने के बाद फरार चल रहे अनवार, सालिम, तालिब और प्रदीप पर पुलिस ने 25-25 हज़ार के ईनाम की घोषणा की है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस दबिश दे रही है। इस मामले में मुकदमा अपराध संख्या 211/22 थाना कोतवाली में दर्ज है।