नई दिल्ली
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार (9 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में 86 रनों से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया है.
इस मैच के हीरो बल्लेबाज नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. इसके बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 222 रनों का टारगेट सेट किया. इसके बाद गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जमकर रुलाया और पूरी टीम 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी.
बांग्लादेश के लिए अपनी आखिरी सीरीज खेल रहे महमूदुल्लाह ने शानदार बल्लेबाजी की और 41 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका.
मैच में भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया. नीतीश रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके. जबकि अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग को 1-1 सफलता मिली.
बांग्लादेश टीम का स्कोरकार्ड: (135/9, 20 ओवर)
बल्लेबाज
गेंदबाज
रन बनाए
विकेटपतन
परवेज हुसैन
क्लीन बोल्ड
अर्शदीप सिंह
16
1-20
नजमुल हुसैन
कैच- हार्दिक पंड्या
वॉशिंगटन सुंदर
11
2-40
लिटन दास
क्लीन बोल्ड
वरुण चक्रवर्ती
14
3-42
तौहीद हृदोय
क्लीन बोल्ड
अभिषेक शर्मा
2
4-46
मेहदी हसन
कैच- रवि बिश्नोई
रियान पराग
16
5-80
जाकिर अली
कैच- वॉशिंगटन सुंदर
मयंक यादव
1
6-83
रिशद हुसैन
कैच- हार्दिक पंड्या
वरुण चक्रवर्ती
9
7-93
तंजीम हसन
कैच- हार्दिक पंड्या
नीतीश रेड्डी
8
8-120
महमूदुल्लाह
कैच- रियान पराग
नीतीश रेड्डी
41
9-127
नीतीश और रिंकू सिंह ने जमाई धांसू फिफ्टी
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 25 रनों पर 2 और 41 रनों पर तीसरा विकेट गंवा दिया था. संजू सैमसन (10), अभिषेक शर्मा (15) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (8) जल्दी पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला.
दोनों ने मिलकर 49 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. नीतीश ने करियर के दूसरे ही मैच में पहली फिफ्टी जमाई. उन्होंने 27 गेंदों पर फिफ्टी लगाई. इस दौरान 4 छक्के और 3 चौके लगाए. मैच में नीतीश 34 गेंदों पर कुल 74 रन बनाए.
इस दौरान 7 छक्के और 4 चौके जड़े. नीतीश के आउट होते ही रिंकू सिंह ने 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. रिंकू ने अपनी पारी में 3 छक्के और 5 चौके जमाए. इसके बदौलत भारतीय टीम ने 9 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और तंजीम हसन साकिब को 2-2 विकेट मिले.
भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (221/9, 20 ओवर)
बल्लेबाज
गेंदबाज
रन बनाए
विकेटपतन
संजू सैमसन
कैच- नजमुल हुसैन
तस्कीन अहमद
10
1-17
अभिषेक शर्मा
क्लीन बोल्ड
तंजीम हसन
15
2-25
सूर्यकुमार यादव
कैच- नजमुल हुसैन
मुस्ताफिजुर रहमान
8
3-41
नीतीश रेड्डी
कैच- मेहदी हसन
मुस्ताफिजुर रहमान
74
4-149
रिंकू सिंह
कैच- जाकिर अली
तस्कीन अहमद
53
5-185
रियान पराग
कैच- महमूदुल्लाह
तंजीम हसन
15
6-213
हार्दिक पंड्या
कैच- मेहदी हसन
रिशद हुसैन
32
7-214
वरुण चक्रवर्ती
कैच- परवेज हुसैन
रिशद हुसैन
0
8-214
अर्शदीप सिंह
कैच- लिटन दास
रिशद हुसैन
6
9-220
पहला मैच भारतीय टीम ने 71 गेंदों में जीता था
बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, लेकिन यहां उसकी हमेशा की तरह ही फजीहत हो रही है. भारतीय टीम ने सबसे पहले मेहमान टीम बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. इसके बाद अब टी20 सीरीज में भी सूपड़ा साफ करने की ओर अग्रसर हैं.
दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला गया, जिसमें 11.5 ओवर में ही बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया था. मैच में बांग्लादेश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन ही बना सकी थी. जवाब में भारतीय टीम ने 71 गेंदों में मैच जीत लिया था.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
भारत और बांग्लादेश की टीमें जब भी टी20 सीरीज में आमने-सामने आई हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 जून 2009 को नॉटिंघम में खेला गया था. वहीं आखिरी मुकाबला (मौजूदा सीरीज से पहले) 22 जून 2024 को नॉर्थ साउंड में हुआ था.
15 सालों के दरयान दोनों देशों के बीच 16 टी20 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम को सिर्फ एक बार जीत मिल सकी है. यह मुकाबला 3 नवंबर 2019 को दिल्ली में खेला गया था. जहां बांग्लादेशी टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. यदि पिछले 5 टी20 मुकाबलों में टक्कर की बात करें, तो इस दौरान भारत को ही जीत मिली है.
मैच में भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव.
बांग्लादेश टीम: लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब.