नर्मदापुरम। भा.म.सं. से संबद्ध न.पा. कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया है कि भारतीय सफाई मजदूर संघ के तत्वावधान में ठेकेदारी प्रथा बंद कि जावे, निश्चित समयावधि दिनांक में मासिक वेतनों के भुगतान, सातवें वेतनमान कि राशि का भुगतान, एनपीएस जमा बकाया व विनियमित स्वर्गवासी सफाई कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जावे। इत्यादि मांगो को लेकर कर्मचारियों के हित संरक्षण में मांग पत्र दिया गया एव नगरपालिका सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले से चर्चा की गयी उन्होंने आश्वासन दिया है । नगरपालिका स्तर की मांगों का यथाशीघ्र निराकरण किया जावेगा। परंतु शासन स्तर कि मांगों को लेकर पत्र व्यवहार करेंगे। ठेकेदारी प्रथा पर कर्मचारी कार्य के लिए रखे जावे वह भी इसके पक्ष में नहीं है। इस संबंध में सफाई मजदूर संघ शासन स्तर पर अपनी बात रख कर शासन के प्रति कार्यवाही संग्यान में लावे ।भारतीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारी संतोष बडगूजर, अरविंद बडगूजर, संजीव दोहरे, बैजू लुटारे, नगरपालिका कर्मचारी मजदूर संघ से पदाधिकारी मनोहर सराठे, ओपी रावत, दाताराम सगर, प्रशांत जैन, मूर्ति सिंह राजपूत, दिलावर बेग इत्यादि कर्मचारियों कि उपस्थिति में पांच सूत्रीय ज्ञापन नगरपालिका सीएमओ श्रीमती पटले को दिया गया है। उनसे अपेक्षा है कि सातवें वेतनमान सहित नगरपालिका के स्तर कि मांगों का यथाशीघ्र निराकरण किया जावेगा
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा& सीतापुर&हनुमना सिंचाई परियोजना से किसानों की तकदीर और खेती की तस्वीर बदल जाएगी
भोपाल उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना से मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिले के किसानों की तकदीर और खेती की तस्वीर बदल जाएगी। इस परियोजना…