अमेरिकी राज्य जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा पुलिस विभाग ने यहां एक दिन पहले हुई सामूहिक गोलीबारी की घटना में शामिल एक संदिग्ध को हिरासत में लेने की बात कही है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को हमले में शामिल डिओन पैटरसन (24) नाम के एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है, जिसने अटलांटा में नॉर्थसाइड अस्पताल में गोलीबारी की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
अस्पताल सूत्रों ने कहा कि इस घटना के बाद अस्पताल गुरुवार को बंद रहेगा।
व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी काराइन जीन-पियरे ने बुधवार दोपहर संवाददाताओं को बताया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन देश में सामूहिक गोलीबारी की लगातार घटनाओं से ‘चिंतित’ हैं।
गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, इस वर्ष अमेरिका में अब तक सामूहिक गोलीबारी की कुल 190 घटनाएं घटी हैं। वेबसाइट के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले कई महीनों में देश भर में बंदूक का इस्तेमाल कर की गयी हिंसा के कारण 14,200 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।