नर्मदापुरम/आदर्श आचार संहिता में जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार आरटीओ विभाग के द्वारा लगातार जिले में वाहनों के जांच का क्रम जारी है, लगातार वाहनों की जांच में कमियां पाई जा रही है, जिससे आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के द्वारा वाहन चालकों को सख्त हिदायत के साथ चालानी कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में आरटीओ की वाहन जांच के दौरान एक यात्री बस क्रमांक MP04PA0646 बिना परमिट तथा टैक्स जमा किए सड़क पर यात्री ले जाते हुए पाई गई, जो भोपाल से छिंदवाड़ा संचालित होती है, आरटीओ अधिकारी द्वारा बस की जांच में कमी पाए जाने पर यात्रियों को अन्य बस के माध्यम से भेजा गया तथा बस को आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया, जिसे 40600 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही कर छोड़ा गया, अन्य कार्यवाही में 65 वाहनों की जांच में 16 वाहनों में कमी पाए जाने पर 9500 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई, आरटीओ जांच दल द्वारा लगातार जिले के सभी मार्गो पर चालानी तथा जप्ती की कार्यवाही की जा रही है, आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि आदर्श आचार संहिता में किसी भी प्रकार से वाहनों में दस्तावेजों की कमी, ब्लैक फिल्म, हूटर, ओवरलोडिंग, अनाधिकृत नंबर प्लेट तथा अन्य कमी पाए जाने पर सख्ती के साथ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा& सीतापुर&हनुमना सिंचाई परियोजना से किसानों की तकदीर और खेती की तस्वीर बदल जाएगी
भोपाल उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना से मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिले के किसानों की तकदीर और खेती की तस्वीर बदल जाएगी। इस परियोजना…