हरियाणा सरकार ने बारिश से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी में पटवारियों का सहयोग करने के लिये क्षतिपूर्ति सहायक लगाने का फैसला लिया है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि हर क्षतिपूर्ति ब्लॉक में एक क्षतिपूर्ति सहायक नियुक्त किया जाएगा तथा उसे जांच के लिए 500 एकड़ का ब्लॉक दिया जाएगा। क्षतिपूर्ति सहायक पटवारी के साथ मिलकर खराब फसल की फोटो, लोकेशन और टाइम स्टामप लगाने का काम करेगा। राज्य सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों की विशेष गिरदावरी कराने का फैसला किया था। सरकार ने मई माह तक किसानों को खराब फसल का मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वयं गिरदावरी की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम पर अभी सस्पेंस बना, कल मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, तैयारी जारी
मुंबई महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। महायुति के प्रचंड बहुमत हासिल करने बाद भी सीएम के नाम को लेकर बीते कई दिनों से मंथन…